उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-20 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर दे दी जान, परिजनों में कोहराम

Ad

हल्द्वानी – नैनीताल ज़िलें के हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र से आज की एक दुःखद ख़बर सामने आई है। प्राप्त हुई ख़बर के मुताबिक एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना आज दोपहर करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। इस घटना के बाद से परिजनों मे चीख पुकार मची हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय अदब्शा पुत्री सरताज हुसैन ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह जब परिजनों ने उसे फंदे से लटकता देखा जिसके बाद आनन फानन में परिजन उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएचओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।

Related Articles