Haldwani:-बेला तोलिया ने तेज़ किया चुनाव प्रचार, विकास और जनकल्याण को बताया प्राथमिक लक्ष्य


हल्द्वानी – कालाढूंगी क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी बेला तोलिया ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को जोरशोर से तेज कर दिया है। “सबका साथ, सबका विकास” के नारे के साथ वह लगातार जनता से संवाद कर रही हैं और जनसमर्थन जुटाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। कटघरिया स्थित विवाह भवन में आयोजित एक जनसभा के दौरान बेला तोलिया ने जनता से अपील की कि वे विकास और पारदर्शिता के लिए उनके पक्ष में मतदान करें।
बेला तोलिया ने कहा कि यदि उन्हें फिर से अवसर मिला तो वे पूर्व कार्यकाल की तरह विकास की रफ्तार को और तेज करेंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की हर आवाज को पंचायत तक पहुंचाना, हाशिए पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना और जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका संकल्प है।
जनसभा के दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह चुनाव केवल एक पद प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि जनता की सहभागिता और सशक्त प्रतिनिधित्व की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें आशीर्वाद देती है, तो वे गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाएंगी और क्षेत्र को चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर करेंगी।
उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं, और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे इस बार बेला तोलिया के पक्ष में मतदान करें ताकि वह एक बार फिर क्षेत्र की सेवा कर सकें।
