उत्तराखण्ड

Haldwani:-“हरित ज्योति” के तहत नगर निगम द्वारा पशु-पक्षियों के लिए की गई प्याऊ स्थापना

Ad

हल्द्वानी – विकास आर्थिक विद्यार्थी हल्द्वानी इकाई द्वारा “हरित ज्योति” पहल के अंतर्गत नगर निगम द्वारा प्रदत्त प्याऊ को शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित किया गया।

इस पहल का उद्देश्य पशु-पक्षियों को गर्मी के मौसम में आसानी से पानी एवं दाना उपलब्ध कराना है, साथ ही पर्यावरण संरक्षण और प्राणिमात्र के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, युवाओं का यह सामाजिक सहयोग समाज और प्रकृति के बीच सहअस्तित्व का संदेश देता है।

सेवा भाव से किए गए ऐसे प्रयास न केवल पशु-पक्षियों की मदद करते हैं, बल्कि समुदाय को जागरूक भी बनाते हैं। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यों से जुड़े रहने का आह्वान किया।

छात्र-छात्राओं ने स्वयं प्याऊ को रंग-बिरंगी पेंटिंग से सजाया और इसे कॉलेज परिसर, शहर के पार्कों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रखा, साथ ही, उन्होंने समय-समय पर इन प्याऊ में पानी और दाना भरने की जिम्मेदारी भी साझा की।

छात्रों ने बताया कि यह पहल उन्हें प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशील बनने का अवसर देती है। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया। जिनमे कार्यक्रम में केशव बिल्जबान , विभाग संगठन मंत्री, संतोष , जिला संगठन मंत्री, कौशल बिरखानी , विभाग संयोजक, कु. हिमानी गोस्वामी , प्रांत संयोजक SFD सम्मलित रहे।

सभी ने छात्रों के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में नैतिकता और पर्यावरणीय चेतना को मजबूत करते हैं।हरित ज्योति जैसी पहल के माध्यम से संगठन मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य बनाने की दिशा में कार्य करने में मदद मिलती हैं।

Related Articles