Haldwani:-कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने किया भव्य स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन


हल्द्वानी – (आरिश सिद्दीकी) शहर के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भव्य उद्घाटन कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, जुंबा नृत्य और शिव तांडव स्तोत्र के साथ योग प्रदर्शन कर समां बांध दिया।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के विषय में जानकारी देते हुए मंच संचालिका सुनीता अधिकारी ने बताया कि यह उत्तराखंड राज्य का पहला ऐसा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है, जहां विद्यार्थियों को फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट और बास्केटबॉल जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्य अतिथि दीपक रावत ने विद्यालय प्रबंधन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आने वाले वर्षों में विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा और खेलों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।”
इस उद्घाटन समारोह में विद्यालय के निदेशक अनिल जोशी, प्रबंधक सुनील जोशी, प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता जोशी, समन्वयक संजय सुयाल सहित विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया और अपने खेल कौशल को निखारने के लिए इस कॉम्प्लेक्स के उपयोग की प्रतिबद्धता जताई।
खेलों को मिलेगा बढ़ावा, युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर
इस आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण से हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को खेलों में बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन मिलेंगे, जिससे उत्तराखंड में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और भविष्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकेगा