उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

“हल्द्वानी नगर निगम को स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री से मिला सम्मान”

Ad

हल्द्वानी। स्वच्छता ही सेवा है 2025 अभियान के अंतर्गत 25 सितंबर को आयोजित स्वच्छता शपथ में रिकॉर्ड स्थापित करने पर हल्द्वानी नगर निगम को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इस योगदान के लिए नगर निगम को आज देहरादून में आयोजित निदेशालय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

नगर निगम हल्द्वानी ने इस सफलता का श्रेय सभी विभागों, विभिन्न स्कूलों, सभी पार्षदगणों, सेना बल, स्वयं सहायता समूहों, पर्यावरण मित्रों, स्वास्थ्य कर्मियों, बैनी सेना, नगर निगम की टीम, मीडिया बंधुओं और आमजन को दिया है। निगम ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद पत्र भी प्रेषित किए हैं।

मेयर एवं नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता शपथ रिकॉर्ड बनाना सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि स्वच्छ और सुंदर हल्द्वानी शहर की दिशा में एक बड़ी पहल है। उन्होंने कहा कि “सभी के सामूहिक सहयोग से यह अभियान लगातार जारी रहेगा और हल्द्वानी को स्वच्छ एवं आदर्श नगर बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।”

Ad Ad Ad

Related Articles