उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

Haldwani:-नैनीताल पुलिस ने साइबर ठगी गैंग का किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 6 गिरफ्तार

Ad

हल्द्वानी – एसओजी और मुखानी पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक संजीत राठौर को सूचना मिली थी कि बाहरी राज्यों से आकर कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड बनाकर विभिन्न बैंकों में खाते खोल रहे हैं और इन खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम ट्रांसफर करने में किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी के निर्देश पर एसओजी प्रभारी संजीत राठौर और एसएचओ मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम ने 29/30 जनवरी 2025 की रात पतारसी-सुरागरासी के दौरान थाना मुखानी क्षेत्र के तारा कांप्लेक्स में छापा मारा। छापेमारी के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से विभिन्न बैंकों के फार्म, फर्जी आधार कार्ड, स्टांप सील, उद्यम विभाग के फर्जी पंजीकरण प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी आधार कार्ड बनाकर दुकानों की फोटो खींचकर उद्यम विभाग में फर्जी पंजीकरण कराते थे और इन दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाते थे। इन खातों के एटीएम कार्ड, चेक बुक आदि गिरोह के सरगना चार्ली उर्फ ​​केके को भेजे जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का सरगना राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ ​​रघु भी शामिल है, जिसने हल्द्वानी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कालाढूंगी रोड में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने साथी रोहन खान के नाम से खाता खुलवाया था। गिरोह के अन्य सदस्यों के भी बैंक खाते खुलने वाले थे, लेकिन पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार फर्जी रबर स्टैंप, एक पत्रकारिता प्रेस कार्ड, पांच प्री-एक्टिवेटेड सिम, धोखाधड़ी से अर्जित 1.43 लाख रुपये की रकम, कई बैंकों के एटीएम/डेबिट कार्ड, दो खाली चेक, 2000 रुपये नकद और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा मकान मालिक द्वारा सत्यापन न कराने पर नियमानुसार 10 हजार रुपये का चालान किया गया और भविष्य में बिना सत्यापन के किरायेदार न रखने की सख्त चेतावनी दी गई। इस मामले में फर्जी आधार कार्ड और फर्जी उद्यम प्रमाण पत्र बनाने वाले व्हाट्सएप यूजर एस्कैम और गिरोह के सरगना चार्ली उर्फ ​​केके की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

एसएसपी नैनीताल ने इस सफलता पर पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसएचओ मुखानी उपनिरीक्षक विजय मेहता, एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक संजीत कुमार राठौर, उपनिरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी, उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल चंदन सिंह, अरविंद बिष्ट, राजेश बिष्ट, संतोष बिष्ट, परविंदर सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles