उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-नैनीताल पुलिस की सतर्कता: हरियाणा से लापता तीन नाबालिग बालिकाएँ सकुशल बरामद

Ad

Haldwani:- हरियाणा से घर छोड़कर आई तीन नाबालिग बालिकाओं को मुखानी पुलिस ने तत्परता और संवेदनशीलता दिखाते हुए सुरक्षित बरामद कर उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द कर दिया। यह घटना 24 अगस्त 2025 की है, जब शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सेन्ट्रल तिराहे पर तैनात होमगार्ड को सूचना मिली कि तीन संदिग्ध नाबालिग बालिकाएं सोने की चेन बेचने का प्रयास कर रही हैं और स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और बालिकाओं को भीड़ से सुरक्षित निकालकर संरक्षण में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना मुखानी ले आई।

थाने में पूछताछ करने पर पता चला कि ये तीनों बालिकाएं हरियाणा राज्य के गुड़गांव (गुरुग्राम) क्षेत्र की निवासी हैं, जिनकी उम्र लगभग 16 और 17 वर्ष है। उन्होंने बताया कि वे किसी बात से नाराज होकर घर से निकल आई थीं और घूमने के इरादे से यहां पहुंची थीं। पुलिस ने जब उनके परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना सेक्टर-5 गुरुग्राम, हरियाणा में FIR संख्या 273/25 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात में दर्ज की गई है। इसके उपरांत हरियाणा पुलिस को भी सूचित किया गया।

अगले दिन तीनों बालिकाओं के परिजन हरियाणा पुलिस टीम के साथ थाना मुखानी पहुंचे, जहां सभी आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद नैनीताल पुलिस ने तीनों बालिकाओं को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया। अपनी लापता बालिकाओं को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया।

इस पूरी कार्रवाई में मुखानी पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और मानवीय दृष्टिकोण की सराहना की जा रही है। विशेष रूप से उपनिरीक्षक रजनी आर्या, कॉन्स्टेबल बलवंत सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेश देवाड़ी और कॉन्स्टेबल गणेश गिरी की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही, जिनकी सजगता और संवेदनशीलता से तीनों बालिकाओं को सुरक्षित घर वापसी संभव हो पाई। यह घटना पुलिस की सतर्कता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का एक उदाहरण बन गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles