उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-ऑपरेशन मुक्ति और ऑपरेशन स्माइल से 403 बच्चों का जीवन बदला, एसएसपी बोले— शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी

Ad

हल्द्वानी – दीपावली के पावन अवसर पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा शुक्रवार को हल्द्वानी के मंगल पड़ाव स्थित वीरांगना संस्था पहुंचे। उन्होंने यहां संस्था में अध्ययनरत बच्चों के साथ दीपावली मनाई, मिठाई बांटी और बच्चों को भिक्षावृत्ति छोड़कर शिक्षा की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

एसएसपी मीणा ने बच्चों से आत्मीय बातचीत करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह ताकत है जो जीवन को दिशा देती है और समाज में बदलाव लाती है। उन्होंने संस्था की प्रबंधन समिति से भी मुलाकात की और बच्चों के उत्थान के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। एसएसपी ने निजी स्तर पर भी हर संभव सहयोग देने का भरोसा जताया।

संस्था के संचालकों ने बताया कि वीरांगना संस्था वर्ष 2013 से सामाजिक सरोकार से जुड़ा यह अभियान चला रही है। वर्तमान में संस्था में 27 बच्चे पंजीकृत हैं। अब तक पुलिस के सहयोग से संस्था ने 403 बच्चों को भिक्षावृत्ति छोड़ स्कूलों में दाखिला दिलाया है।

एसएसपी ने बताया कि नैनीताल पुलिस समय-समय पर “ऑपरेशन मुक्ति” और “ऑपरेशन स्माइल” के तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की पहचान कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस भविष्य में भी संस्था के हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान वीरांगना संस्था के अध्यक्ष योगेश सिंह रजवार, गुंजन बिष्ट, मोनिका (कोऑर्डिनेटर), भूपेंद्र सिंह ऐरी (शिक्षक), मानस जोशी (शिक्षक), पूनम बिनवाल (आउटरीच वर्कर), सुनीता गोस्वामी (आउटरीच वर्कर), दीक्षा लटवाल (शिक्षक) और भावना रजवार (सोशल वर्कर) सहित टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

Related Articles