Haldwani:- छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी व पदाधिकारियों ने अवैध स्पा सेंटर्स के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन, जांच के आदेश जारी


हल्द्वानी — शहर में तेजी से बढ़ रहे अवैध व आपत्तिजनक गतिविधियों वाले स्पा सेंटर्स पर अब प्रशासन सख्त रुख अपनाने जा रहा है। एम.बी.पी.जी. कॉलेज हल्द्वानी के छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी, सचिव, उपाध्यक्ष व कई छात्र नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि शहर के कई स्पा सेंटर्स बिना वैध लाइसेंस, स्वास्थ्य प्रमाणन, नगर निगम अनुमति व पुलिस सत्यापन के संचालित हो रहे हैं। इनमें से कई केंद्रों पर मालिश व थेरेपी की आड़ में अनैतिक और आपत्तिजनक गतिविधियाँ चल रही हैं, जो न केवल कानून का उल्लंघन हैं बल्कि महिला सुरक्षा, सामाजिक नैतिकता और युवाओं के भविष्य के लिए भी खतरा बनते जा रहे हैं।छात्र नेताओं ने मांग की कि शहर के सभी स्पा सेंटर्स का संयुक्त निरीक्षण कराया जाए, बिना अनुमति संचालित प्रतिष्ठानों को सील किया जाए और संचालकों पर, महिला सुरक्षा, मानव तस्करी व संबंधित अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए।मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल जांच और कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं।


