उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-24 घंटे में चोरी का पर्दाफाश — वनभूलपुरा पुलिस ने शातिर चोर को माल सहित किया गिरफ्तार

Ad

हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम एवं त्वरित कार्रवाई के तहत वनभूलपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा कर शातिर चोर को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।

दुकान का ताला तोड़ ₹25 हजार की नकदी और कैमरा उड़ाया था

13 अक्टूबर 2025 को वादी मो. मोबिन पुत्र स्व. मो. यासीन निवासी आज़ाद नगर, लाइन नंबर 3, बनभूलपुरा ने थाना वनभूलपुरा में तहरीर दी थी कि 12 अक्टूबर की रात दुकान बंद कर घर जाने के बाद अज्ञात चोर ने दुकान का लॉक तोड़कर ₹25,000 नगद और एक Wi-Fi कैमरा चोरी कर लिया।

तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस टीम हरकत में आई।

उत्तर उजाला कब्रिस्तान गेट के पास से दबोचा गया आरोपी

पुलिस टीम ने सघन जांच और सूचना के आधार पर 14 अक्टूबर को आरोपी इमरान उर्फ काली पुत्र सलीम (27 वर्ष) निवासी नई बस्ती, वार्ड नं. 25, बनभूलपुरा को उत्तर उजाला कब्रिस्तान गेट के पास से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एक शातिर चोर है और इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रह चुका है।

माल बरामद

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया पूरा सामान बरामद हुआ।

₹25,000 नगद

एक Wi-Fi कैमरा (Android USA S.N 0677/DTK/10/21/142649) रंग सफेद-काला

एक आला नकब (नल का पाइप)

पुलिस टीम

उपनिरीक्षक हेमन्त प्रसाद

कांस्टेबल महबूब अली

कांस्टेबल लक्ष्मण राम

पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से न केवल चोरी की वारदात का पर्दाफाश हुआ, बल्कि बरामदगी भी सुनिश्चित की गई। इस कामयाबी से क्षेत्र में पुलिस के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।

Ad Ad Ad

Related Articles