उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी
Haldwani:-नैनीताल जिले में इतने प्रतिशत हुआ मतदान,देखें फाइनल आंकड़े


उत्तराखंड – नैनीताल जिले में शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि जिले में कुल 71.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के बाद, जिले की 402 पोलिंग पार्टियां सकुशल वापिस लौट आईं, और सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा मतपेटियां एवं अन्य सामग्री रिसीव कर स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया।
7 निकायों में मतदान का प्रतिशत –
हल्द्वानी – 65.32%
नैनीताल – 55.69%
भवाली – 71.04%
भीमताल – 69.62%
रामनगर – 71.11%
कालाढूंगी – 82.39%
लालकुआं – 83.12%