उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-व्यापार मंडल ने दीपावली के लिए अतिक्रमण अभियान रोकने की मांग की

Ad

हल्द्वानी – प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, महानगर हल्द्वानी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर दीपावली त्यौहार के अवसर पर अतिक्रमण अभियान को रोकने और खील, खिलौने आदि के बाजार श्री रामलीला ग्राउंड में लगाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

ज्ञापन राहुल शाह, उपजिलाधिकारी के माध्यम से नगर आयुक्त ऋचा सिंह को अवगत कराया गया। व्यापार मंडल ने बताया कि दीपावली भारतवर्ष का सबसे बड़ा त्यौहार है और इससे हजारों व्यापारियों की रोज़ी-रोटी जुड़ी हुई है। बाजार की सही व्यवस्था और व्यापारियों की सुविधा के लिए यह कदम आवश्यक है।

ज्ञापन में मंडल के कई पदाधिकारी शामिल थे, जिनमें जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, नगर महामंत्री मनोज जायसवाल, संगठन मंत्री उपेंद्र कनवाल, राकेश बेलवाल, प्रशांत अग्रवाल, नईम खान, मिंटू देवल, किशन जायसवाल, सौरभ अग्रवाल और प्रकाश बेलवाल शामिल थे।

व्यापारी मंडल का कहना है कि इससे त्योहार के समय व्यापार सुचारू रूप से चलेगा और उपभोक्ताओं को भी सुविधा मिलेगी।

Ad Ad Ad

Related Articles