उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-अब रोबोटिक मशीन से होगी सीवर मेनहोल की सफाई

Ad

हल्द्वानी – अब जल संस्थान के कर्मचारियों को सीवर मेनहोल की सफाई के लिए खुद गड्ढे में नही उतरना पड़ेगा, बल्कि यह काम अब रोबोटिक मशीन के द्वारा किया जाएगा। जल संस्थान के हल्द्वानी डिवीज़न यह मशीन पहुंच गई हैं। इस क्षेत्र में यह पहली मशीन हैं।

जलसंस्थान के जे ई के अनुसार मेनहोल की सफाई के लिए बेड़ीकूट रोबोटिक मशीन उप्लब्ध कराई गई हैं। शीघ ही इसको चलाने का प्रशिक्षण कर्मचारियों को दिया जाएगा। उसके बाद ही इसका प्रयोग किया जाएगा। इस मशीन को केरल की जेन रोबोटिक ने तैयार किया है। इसके बिज़नेस हेड गौरी शंकर इस मशीन के साथ यहां पहुचे हैं.

एम एस एक्ट 2013 के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने मेनहोल की सफाई हाथ से करने पर रोक लगा दिया था, प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 में इस मशीन का उदघाटन किया था।

बर्तमान में तीन केंद्र शासित तथा 19 राज्यो में इस मशीन का प्रयोग हो रहा है। यह मशीन मेनहोल के साथ आसपासके कचरे को भी साफ करेगी। इसके लिए इस पर रोबोटिक हाथ (आर्म) लगे हुए है। इसको चलाने के लिए कर्मचारियों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Related Articles