उत्तराखण्डज़रा हटकेरुद्रपुर

Rudrapur:-वार्ड नंबर 15 में कांग्रेस का किला तहस-नहस वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ शाह खान राजशाही की चाणक्य नीति से खिला कमल

Ad

रुद्रपुर – नगर निगम चुनावों में कुछ वार्डों में ऐसे नतीजे सामने आए हैं जिन्हें देखकर बड़े बड़े धुरंधर बल्लेबाज के होश फाख्ता हो गए हैं, शहर के वार्ड नंबर 15 में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद उम्मीदवार हाजी नसरुद्दीन ने अपनी जीत दर्ज कराई है,हाजी नसरुद्दीन का चेहरा कोई बड़ा राजनीतिक चेहरा नहीं है, बल्कि इस वार्ड में भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे भाजपा नेता को जिम्मेदार सौंपी थी जिनकी चाणक्य नीति के आगे बड़े बड़े दावे करने वाले नेताओं ने घुटने टेक दिए और वो नाम है भारतीय जनता पार्टी में लंबे अर्से से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे डॉ शाह खान राजशाही का जिन्होंने वार्ड नंबर 15 के इतिहास को बदल दिया और इस सीट को भारतीय जनता पार्टी की झोली में बतौर तोहफे के रूप में दे दी, दर असल इन आम चुनावों में डा शाह खान राजशाही को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था बीजेपी ने ऐन मौके पर ताश की गड्डी में से एक ऐसे इक्के को चुनावी मैदान में उतरने का काम कर दिया जो न की खुद में बल्कि अल्पसंख्यकों में अहम किरदार निभाने में सक्षम है, उन्होंने वार्ड नंबर 15 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक जोरदार झटका दिया कि कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी टूट गई, वहीं उन्होंने मेयर का चुनाव लड रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विकास शर्मा को भी मुस्लिम मत दिलाने में अहम किरदार निभाया जिसका नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस पार्टी औंधे मुंह गिर गई और बरसों से पहाड़गंज में काबिज कांग्रेस का इतिहास मिट गया डॉ शाह खान राजशाही भाजपा के बड़े मुस्लिम चेहरे में शुमार है और अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां तक मेरा निजी अनुभव है डा शाह खान राजशाही भाजपा में एक सक्रिय जनप्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे हैं, वहीं मुस्लिम समाज भी उन्हें सम्मान देता है और अक्सर खास मुस्लिम समाज के हर कठिन परिस्थितियों में खड़े नजर आते हैं, इसका ही नतीजा है कि डा शाह खान राजशाही की चाणक्य नीति से वार्ड नंबर 15 से बीजेपी प्रत्याशी हाजी नसरुद्दीन की जीत हुई और मुस्लिम समुदाय से मेयर सीट पर भी भाजपा के पक्ष में मतदान किया।

Related Articles