कपकोट में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और हजारों लोगों को सीधी सहायता


कपकोट/बागेश्वर – कपकोट में आयोजित विशाल जनसम्मेलन में सरकार ने क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से न केवल कपकोट और आसपास के क्षेत्रों की आधारभूत सुविधाएँ मजबूत होंगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है।
कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग 40,000 महिलाओं को 26.5 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गई। वहीं केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 36,000 से अधिक लाभार्थियों को 70 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की गई।
सरकार ने इसे पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रणाली की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में केंद्र द्वारा भेजी गई राशि का मात्र 15 प्रतिशत हिस्सा ही जनता तक पहुँच पाता था, जबकि वर्तमान में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई पारदर्शी व्यवस्था के तहत अब सरकार द्वारा भेजा गया हर रुपया सीधे लाभार्थी के खाते में पहुँच रहा है।
सरकार का कहना है कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास और भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने की दिशा में यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है। जनसभा में बड़ी संख्या में आमजन, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याएँ और विभिन्न विभागों के लाभार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय विधायक श्री सुरेश गरिया, श्रीमती चंदन राम दास सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।





