Kashipur:- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने दो जगहों पर छापा मारा,नाबालिग जोड़े को अनैतिक कार्यों में लिप्त पाया देह व्यापार का पर्दाफाश


काशीपुर – एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की दो टीमों ने अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी करते हुए अनैतिक कार्य का पर्दाफाश किया है, ऊधम सिंह नगर के बाजपुर रोड़ पर स्थित एक शापिंग मॉल में संचालित कैफे में छापेमारी के दौरान दो नाबालिग लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगों हाथों हिरासत में लिया है इसके अलावा रामनगर रोड़ पर एक निर्माणाधीन मकान में संचालित किए जा रहे जिस्म फरोशी के धंधे से चार युवतियों को मुक्त कराया गया है, बाजपुर रोड़ पर शापिंग मॉल में चलाए जा रहे एक कैफ़े में एका एक की गई छापेमारी में दो नाबालिग को बेहद आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया, इस मामले कैफे को संचालित करने वाले को हिरासत में ले लिया गया एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की यह कार्रवाई देख कर दो स्पा सेंटर के संचालक मौके से भाग खड़े हुए और दुकानों पर ताले जड़ दिए वहीं रामनगर रोड़ पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में भी टीम ने छापा मारकर मौके से अनैतिक कार्य में लिप्त में तीन युवकों को हिरासत में ले लिया और टीम ने हिरासत में ली गई युवतियों से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि उन्हें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कोलकाता से लाया गया था और उनसे जिस्म फरोशी का धंधा कराया जा रहा था एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी बसंती आर्य की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें संजीव कुमार सुधीर कुमार, सचिन जो कैफे संचालक है और आदिल सलमान और खालिद को मानव तस्करी से जुडी धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।