उत्तराखण्डकिच्छा

Kichha:-लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सच को कुचलने का प्रयास मुकदमा ही नहीं पूरी तहरीर को फर्जी – विधायक तिलक राज बेहड

Ad

रुद्रपुर – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने नगर के तीन कलम नवीसों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है नगर के तीन कलम नवीसों के खिलाफ विरुद्ध रंगदारी मांगने के तथा कथित दर्ज मुकदमे को उन्होंने देश के चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए पुलिस दी गई तहरीर को पढ़कर साफ तौर पर इस मुकदमे को पूरी तरह फर्जी करार दिया है, विधायक बेहड रुद्रपुर स्थिति अपने निजी आवास पर मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे, उन्होंने इस प्रेस वार्ता में कहा कि प्रीपेड मीटर का मामला निकाय चुनावों में उठाया गया था जिस गोदाम में मीटर का जखीरा मौजूद हैं उस गोडाउन की वीडियो रिकॉर्डिंग कर उन्होंने डिस्प्ले पर वायरल कर आम जनता को जागरूक करने का काम किया था, उन्होंने कहा कि दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि कलम नवीसों ने उस गोडाउन में घुस कर वीडियो रिकॉर्डिंग की और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई,बेहड ने कहा कि पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर लाइव रिपोर्ट दिखाई थी फिर ऐसे में रंगदारी मांगने का सवाल पैदा ही नहीं होता है, विधायक बेहड ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को लेकर कहा कि एस एस पी ने स्वयं देखा है और शहर कोतवाल ने भी देखा है, बिना किसी जांच पड़ताल के मुकदमा दर्ज क्यों किया गया है, उन्होंने कहा कि यह पत्रकारों पर अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है और दबाव बनाकर सच दिखाने से रोकने की कोशिश की गई है जिससे अडानी कंपनी के लोग प्रीपेड मीटर लगाए और कलम नवीस इसके विरोध को न प्राकशित कर सके, उन्होंने कहा कि अडानी कंपनी के एरिया प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर में साफ बताया है कि उनका यूपीसीएल से प्रीपेड मीटर लगाने का दस साल का अनुबंध किया गया है, जिससे साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता आम जनता से सफेद झूठ बोल रहे हैं और उन्होंने जनता को ठगने का काम किया है और जनता को भी इसका भरपूर अंदाजा हो गया है, उन्होंने कहा कि फरवरी में विधानसभा सत्र होगा और हम इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे उन्होंने कड़ी चुनौती दी है कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाकर देखें,उस वक्त तिलक राज बेहड उनके सामने पहाड़ की तरह खड़ा दिखाई देगा, उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर को लेकर आम जनता को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मुर्ख बनाकर सिर्फ उनके मतों को हासिल करने का काम किया है और दो चार दिन में प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles