Dehradun:- राजधानी में मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, सड़कें बंद – प्रशासन ने संभाली कमान


देहरादून – राजधानी देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मालदेवता क्षेत्र के केशरवाला में बरसात से क्षतिग्रस्त मार्गों का जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही संवेदनशील स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
इधर, तेज बारिश से यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। कैंट क्षेत्र में सप्लाई चौक से किमाड़ी, गल्जवाड़ी और गजियावाला मार्ग पर घट्टिखोला पुल के पास सड़क का हिस्सा नदी के तेज बहाव में बह गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
वहीं, कालसी-चकराता रोड पर जजरेट में मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। यहां जेसीबी मशीनों की मदद से आवाजाही बहाल करने की कोशिश जारी है। रानीपोखरी क्षेत्र के शीला की चौकी, गदुल, सूर्धाधार और सनगांव गांव जाने वाले रास्ते भी पूरी तरह बंद हो गए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।


