उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

भीमताल में बड़ा हादसा टला: गाजियाबाद के छात्रों से भरी टैम्पो ट्रैवलर खाई में गिरी, ह्यूमन चेन बनाकर सफल रेस्क्यू

Ad

नैनीताल – जिले के भीमताल क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा उस समय टल गया, जब गाजियाबाद से आए पर्यटक छात्रों से भरी एक टैम्पो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। यह दुर्घटना भीमताल के बोहराकूंन गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग (एक्सटेंशन) पर हुई।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार सुनकर राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सफेद रंग की टैम्पो ट्रैवलर लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद एक स्थान पर अटक गई थी, जिससे यात्रियों की जान बच सकी।

रेस्क्यू अभियान के दौरान पुलिस, स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने मिलकर ह्यूमन चेन बनाई। लंबी रस्सियों की मदद से घायलों और अन्य यात्रियों को सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया गया। यह रेस्क्यू अभियान चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सामूहिक प्रयासों से इसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

बताया जा रहा है कि टैम्पो ट्रैवलर में कुल 26 यात्री सवार थे, जिनमें से 5 यात्रियों को चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से भीमताल के नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।

गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है, वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Ad

Related Articles