पंचायत चुनाव 2025: शांतिपूर्ण मतदान को लेकर नैनीताल पुलिस सतर्क, सुरक्षा बलों को किया गया ब्रीफ


नैनीताल – नैनीताल जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के प्रथम चरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आगामी 24 जुलाई को रामगढ़, ओखलकांडा, बेतालघाट एवं धारी विकासखंड में होने वाले मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।
एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार विभिन्न ब्लॉकों में सुरक्षा कर्मियों की ब्रीफिंग की गई।
ब्लॉक ओखलकांडा में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र,
बेतालघाट में एसपी सिटी हल्द्वानी एवं निर्वाचन नोडल अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र,
रामगढ़ में सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल,
धारी में सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी ने सुरक्षा दलों को चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश दिए।
निर्देशों में मुख्यतः शामिल हैं:
मतदान केंद्रों की 100 मीटर परिधि में धारा 163 BNS लागू रहेगी।
प्रचार सामग्री, लाउडस्पीकर आदि पूर्णतः वर्जित रहेंगे।
सुरक्षा कर्मियों को निर्वाचन स्थल पर किसी भी पक्षपात से दूर रहकर ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए।
मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा।
सभी सुरक्षाकर्मी साफ-सुथरी वर्दी में अनुशासन और शालीनता के साथ ड्यूटी निभाएंगे।
मतदाताओं को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि पर तुरंत वैधानिक कार्रवाई होगी।
किसी भी अराजक गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहकर आवश्यक बरसाती उपकरण साथ लाने की सलाह दी गई।
शांतिपूर्ण चुनाव की शुभकामनाओं के साथ सभी सुरक्षा दलों को मतदान स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया है।
नैनीताल पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव में भाग लेने का आह्वान किया है।

