उत्तराखण्डक्राइमरामनगर

रामनगर हत्या का 48 घंटे में खुलासा, मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद

Ad

Ramnagar:-रामनगर क्षेत्र में घटित हत्या के मामले का एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टी०सी० के कड़े निर्देश पर महज 48 घंटे में खुलासा करते हुए रामनगर पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी युवक सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दिनांक 15.01.2026 को कार्बेट कॉलोनी मार्ग पर नहर किनारे खून से लथपथ पड़े मृतक समीर उर्फ लक्की (20 वर्ष) की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई रिजवान की तहरीर के आधार पर एफआईआर नं0 12/26 धारा 103(1) बी0एन0एस0 पंजीकृत की। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में गठित चार पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास 45 सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी-मानव संज्ञान के आधार पर आरोपी नजीर पुत्र रज्जन खान उर्फ रज्जू (20 वर्ष) की पहचान की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना वाली रात मृतक और उसका साथी आशीष (21 वर्ष) के साथ नशा कर रहे थे और विवाद के बाद उसने गुस्से में मृतक के सिर और चेहरे पर आधे ईंट से वार कर उसे नहर में गिरा दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट, घटना के समय पहने कपड़े व जूते बरामद किए। घटना में शामिल और झगड़े की सूचना न देने वाले आशीष के विरुद्ध भी धारा 239 बी0एन0एस0 में कार्रवाई की गई। इस तेज़ और प्रभावी कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार समेत आठ से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Ad

Related Articles

Check Also
Close