आरएसएस नेता के नाम की चादरपोशी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और केंद्रीय प्रचारक को मिला सम्मान


रुड़की – भाईचारे के प्रतीक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक, आरएसएस के केंद्रीय प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार के नाम पर चादरपोशी करने पहुँचे राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद शमशाद मीर ने कहा कि भारत के मुसलमान शांतिप्रिय हैं और उन्हें सरकारी योजनाओं का उतना ही लाभ मिल रहा है जितना सभी धर्मों के लोगों को।
रुड़की के पिरान कलियर स्थित साबिर साहब की दरगाह पर चादरपोशी करने के बाद, राष्ट्रीय पसमांदा समाज के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद शमशाद मीर ने कहा कि मोदी सरकार बहुत लाभ दे रही है और मुस्लिम समाज भी आज़ादी के बाद से देश के प्रति वफ़ादार रहा है और देशवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। कांवड़ यात्रा के दौरान भी वे जगह-जगह शिविर लगाकर शिवभक्तों की सेवा करते हैं। उन्होंने शिवभक्तों से अनुरोध भी किया कि कांवड़ यात्रा आस्था का पर्व है और वे इसे शांतिपूर्वक संपन्न कराने का प्रयास करें।
कलियर शरीफ में दुआ करते हुए उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा लेकर आ रहे श्रद्धालु सकुशल अपने घर लौटें। उनके आने पर भी दुआ की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।