Rudrapur:-पंडित राम सुमेर शुक्ला की 47वी पुण्य तिथि पर रुद्रपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी


रुद्रपुर – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे और उन्होंने तराई की स्थापना में अभूतपूर्व सहयोग देने वाले स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ला की 47वी पुण्य तिथि पर उनके नाम से स्थापित रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया, इससे पहले सीएम धामी ने रुद्रपुर के डी डी चौंक पर स्थित पंडित राम सुमेर शुक्ला की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए,इस समारोह में उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तराई क्षेत्र की स्थापना में स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ला का अभूतपूर्व सहयोग रहा है, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं सीएम धामी ने कहा कि उस दौर में कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए पंडित राम सुमेर शुक्ला ने अपने संकल्प को बियाबान जंगल में तराई को आबाद करने का प्रण लिया था जो स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ला के देश भक्ति और उनकी सेवाओं का उदाहरण है उन्होंने सेवा और समर्पण की भावना से अपने जीवन का कर्तव्य पूरा किया, जिसके तहत उन्होंने अपने संकल्प को पूरा करते हुए इस तराई क्षेत्र में काम किए थे, मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित राम सुमेर शुक्ला से हमें सेवा और कर्त्तव्य की भावना की प्रेरणा लेनी चाहिए मुख्यमंत्री ने कहा कार्यक्रम के संयोजक दिनेश शुक्ला और किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने स्वर्गीय पिता पंडित राम सुमेर शुक्ला को अपना आदर्श मानते हुए उनके किए प्रयासों पर गर्व है आज स्वर्गीय पंडित राम सुमेर शुक्ला की पवित्र आत्मा प्रसन्न हो रही होगी, कार्यक्रम में पहुंचे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहली बार बहुत से ऐतिहासिक कार्य किए हैं, उन्होंने इसका ब्यौरा देते हुए कहा कि उत्तराखंड में यूसीसी कानून लागू किया गया, सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया, लैंड जिहाद के लिए सख्त कानून बनाया गया, धर्मांतरण के लिए सख्त कानून लागू किया गया, उन्होंने कहा स्वतंत्र संग्राम सेनानियों का सामना करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है, और बहुत से स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के नाम पर ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार लगातार प्रदेश के विकास कार्यों को गति प्रदान कर रही है, मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान कराई जा रही है, और हर क्षेत्र में सरकार चहुंमुखी विकास कर रही है, उन्हें किसानों ने देकर सम्मानित किया, अपने संबोधन में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है तो मुमकिन है धामी है तो हामी है क्योंकि जिस तरह से सीएम धामी की अगुवाई में किच्छा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान की गई है उससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पीएम मोदी के नेतृत्व में सीएम धामी ने जिस तरह राज्य की विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है उस तरह आज तक किसी भी सरकार ने विकास कार्य नहीं किए, समारोह के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपना अंतिम संबोधन दिया, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहां से रवाना हो गए, इस कार्यक्रम में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा, दीपक बाली, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, पूर्व दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, दर्जा मंत्री अल्पसंख्यक आयोग फरजाना बेगम, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, अपर जिलाधिकारी नजूल पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिंह नेगी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध निहारिका तोमर, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।





