Rudrapur:-जल जीवन मिशन जे जे एम के कार्य योजना में गति लाएं अधिकारी – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया


रूद्रपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में जल जीवन मिशन(जेजेएम) की बैठक लेते हुए जेजेएम योजना कार्यो मंे प्रगति लाते हुए शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा जिन क्षेत्रों में पम्प हाउस के कार्य पूर्ण हो चुके है उनके पम्पिंग प्लांट कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराते हुए योजना में पानी टेस्टिंग कर पेयजल व्यवस्था सुचारू करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि अभी भी जिन विद्यालयों व चिकित्सालयों में जेजेएम योजना के अन्तर्गत पेयजल कनेक्शन नही हुए है तो जांच कराते हुए सूची उपलब्ध कराये व प्रधानाचार्यो व चिकित्सा अधीक्षकों से कम्पिलेशन प्रमाण पत्र लेना भी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयो व चिकित्सालयों में जेजेएम योजना के तहत पेयजल संयोजन कराना आवश्यक है। इसलिए सम्बन्धित विभाग पेयजल संयोजन की जांच भी करा ले। उन्होने कहा सभी योजनाओं की वाटर टेस्टिंग अवश्य करायेंगे। उन्होने अधिशासी अभियंता जल संस्थान, जल निगम को निर्देश दिये कि कही पर भी यदि योजना संचालित करने में कोई परेशानी आ रही है तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सामाधान कराते हुए योजना को शीघ्रता से पूर्ण कराये। उन्होन कहा कि जो योजना पूर्ण हो गयी है और पेयजल सप्लाई हो रही है उन क्षेत्रों की सड़कों को तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करेंगे तथा जीओ टैगिंग भी करें। उन्होंने ओवरहेड टैंक पूर्ण होने के बाद ही पेयजल लाईन बिछाने हेतु सड़क खोदने के निर्देश दिये साथ ही लाईन बिछाने के तुरंत बाद ही सड़क को ठीक करने के निर्देश भी दिये ताकि जनता को अनावश्यक समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया जाना है उसकी सूची मुख्य विकास अधिकारी को शीघ्र उपलब्ध कराएं बैठक में सीडीओ मनीष कुमार जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल अधीक्षण अभियंता जल निगम वीके जैन सीएमओ डॉ मनोज शर्मा मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत अधिशासी अभियंता जल निगम सुनील जोशी मनोज कुमार गंगवार तरुण शर्मा ई एंड एम सुधीर भंडारी थे एवं वर्चुअल के जरिए अधिशासी अभियंता जल निगम पीएन चौधरी शिवम् दि्वेदी आदि जुड़े हुए थे।