उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

सुखवन्त सिंह आत्महत्या केस में SIT की जांच तेज, SSP उधम सिंह नगर समेत 5 अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी

Ad

देहरादून/उधम सिंह नगर – सुखवन्त सिंह आत्महत्या प्रकरण में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने जांच को तेज़ करते हुए अहम कदम उठाए हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो और मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर SIT ने एसएसपी उधम सिंह नगर, 03 उपनिरीक्षक तथा 01 अपर उपनिरीक्षक को पूछताछ एवं बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किए हैं।

जांच के दौरान मृतक के साथ कथित भूमि धोखाधड़ी के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए SIT द्वारा रजिस्ट्रार कार्यालय, संबंधित तहसील तथा विभिन्न बैंकों को नोटिस जारी कर आवश्यक अभिलेख और बैंकिंग ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड मांगे गए हैं। प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर लेन-देन और कागजातों की प्रामाणिकता की गहन जांच की जाएगी।

SIT के सदस्य एवं पुलिस अधीक्षक, चंपावत श्री अजय गणपति ने बताया कि घटनाक्रम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों को कब्जे में लेकर उनका सूक्ष्म परीक्षण किया जा रहा है।

इसके साथ ही SIT की विशेषज्ञ टीम द्वारा टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल साक्ष्य और अन्य तकनीकी इनपुट्स का विश्लेषण लगातार जारी है।

पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड ने स्पष्ट किया है कि मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यों पर आधारित जांच की जा रही है तथा दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Ad

Related Articles