उत्तराखण्डकालढूंगीज़रा हटके

Kaladhungi:- उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी सिटी ने किया बूथों का निरीक्षण

Ad

कालाढूंगी – (आरिश सिद्दीकी) उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कोटाबाग ब्लॉक में होने वाले चुनाव के लिए सोवार सुबह आठ बजे सभी बूथों पर मतदान शुरू हो गया। ब्लाक में कुल 97 बूथों पर मतदान शुरू हुआ बात करे यहाँ ग्राम प्रधान के लिए 55 सीटो पर चुनाव लड़ रहे जबकि 29 क्षेत्र पंचायत सदस्य व 3 जिला पंचायत सदस्यों को चुनने के लिए मतदान के लिए सुबह से ही लोग व महिला लाइन में खड़े हुए है। कोटाबाग में के अंतर्गत आने बाले सभी बूथों पर 12 बजे तक कुल 35 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने तमाम बूथों का निरीक्षण भी किया। बात करें ब्लाक कोटाबाग चल रहे मतदान इन चार घंटे का मतदान अभी तक शांतिपूर्ण चल रहा है। ब्लाक कोटाबाग जिला पंचायत क्षेत्र में 3 सीट जबकि गेबुवा 2 पत्तापानी तलिया गुलजारपुर बंकी में 3 हम बात करे बगड़ सोण में 30 क्षेत्र पंचायत सीटों में से पटेलिया सीट पर सदस्य निर्विरोध हो चुके हैं जबकि पूरे ब्लॉक सीट पर 55 ग्राम प्रधान सीट से लड़ रहे हैं। क्षेत्र पंचायत की 29 सीट और प्रधान की 55 सीटों के लिए हो रहा मतदान इस बार हुए चुनाव में वोट देने के लिए उत्साह से बूथों पर कई लोगों को उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब उन्हें वोटर लिस्ट में अपने नाम नहीं मिले। इन नागरिकों का कहना है कि वे इस बात की शिकायत उपजिलाधिकारी से कर चुके थे। इससे उन्हें वोटर लिस्ट की संशोधित सूची में नाम शामिल होने की उम्मीद जग गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्हें मतदान स्थल से बैरंग लौटना पड़ा। और कई लोगो की बूथ पर बाहर बैठे विएलो से भी नोक झोंक देखने लो मिली विभिन्न मतदान केंद्रों से अनेक मतदाताओं को सूची में नाम नदारद होने से मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। अनेक लोगों के नाम अथवा वल्दियत गलत छपने से भी लोग मतदान करने से वंचित रह गये। इसी तरह अनेक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में न होने से उन्हें भी विभिन्न बूथों से बैरंग वापस लौटना पड़ा।

Ad Ad

Related Articles