उत्तराखण्डज़रा हटकेनैनीताल

नैनीताल में तेज रफ्तार कार ने तीन मजदूरों को कुचला, पुलिसकर्मी चालक फरार, एक की हालत नाजुक

Ad

नैनीताल – शहर के तल्लीताल थाना क्षेत्र अंतर्गत फांसी गधेरा इलाके में गुरुवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे तीन मजदूरों को रौंद दिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को किसी तरह कार के नीचे से बाहर निकाला और तत्काल बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार हरी नगर निवासी बिहारी लाल, पप्पू और राजेश लाल पेंटिंग का काम करने राजभवन मार्ग स्थित आर्मी गेस्ट हाउस जा रहे थे। चढ़ाई वाले रास्ते पर तेज गति से आ रही कार ने तीनों को चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक कार नहीं रोक सका और तीनों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।

हादसे के बाद वाहन चालक और उसका साथी कार को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार एक पुलिसकर्मी चला रहा था, जिससे मामले ने और गंभीर रूप ले लिया है।

सीओ रविकांत सेमवाल ने बताया कि हादसे में घायल बिहारी लाल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। अन्य दो घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस चालक और उसके साथी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad

Related Articles