उत्तराखण्डज़रा हटकेनैनीताल

SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने जारी किए तबादला आदेश, महत्वपूर्ण थानों में नई तैनातियां – पढ़े बड़ी ख़बर

Ad

हल्द्वानी/नैनीताल – नैनीताल जनपद में पुलिस महकमे के भीतर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी (IPS) ने निरीक्षक और उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों के साथ ही सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए दायित्व ग्रहण करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।

जारी सूची के अनुसार जनपद के कई महत्वपूर्ण थानों, कोतवालियों और चौकियों में जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया गया है। कोतवाली हल्द्वानी, कोतवाली रामनगर, कोतवाली बनभूलपुरा और कोतवाली भीमताल सहित कई प्रमुख स्थानों पर नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, सम्मन सेल और वाचक शाखा में भी अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।

तबादला सूची के मुताबिक निरीक्षक राजेश यादव को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से हटाकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भीमताल बनाया गया है। वहीं निरीक्षक अमर चंद शर्मा को कोतवाली हल्द्वानी से स्थानांतरित करते हुए शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। निरीक्षक विजय सिंह मेहता को वाचक शाखा से हटाकर कोतवाली हल्द्वानी की कमान सौंपी गई है।

इसके अतिरिक्त निरीक्षक सुशील कुमार को कोतवाली बनभूलपुरा,निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल को कोतवाली रामनगर,और निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत को डीसीआरबी में नई जिम्मेदारी दी गई है।

इसके साथ ही कई उपनिरीक्षकों को भी विभिन्न थानों और आउटपोस्ट पर नई तैनाती मिली है, जिससे जिले में पुलिस व्यवस्था और अधिक सुचारू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Ad

Related Articles