उत्तरप्रदेशलखनऊ

Uttar pradesh:-लखनऊ में पिता पुत्र ने मिलकर मां और चार बेटियां को उतारा मौत के घाट सनसनीखेज हत्याकांड से फैली दहशत

Ad

उत्तर प्रदेश लखनऊ राज्य समीक्षा ब्यूरो- राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में मां और चार बहनों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई एक ही परिवार के चार सदस्यों के इस हत्याकांड से पूरी राजधानी लखनऊ में सनसनी फ़ैल गई हत्याकांड बेहद चौकन्ने वाला है इस हत्याकांड के पीछे जिन वजहों का खुलासा हुआ है वे भी चौकन्ने वालें है इस हत्याकांड को ओर किसी ने नहीं बल्कि खुद पिता और पुत्र ने मिलकर अंजाम दिया है जिसे खुद इसी परिवार के बेटे अरशद ने सामने आ कर कबूल किया है बताते चलें कि अरशद की शादी के दो महीने बाद ही उसकी पत्नी चांदनी घर और अरशद को छोड़कर चली गई थी दोनों के बीच तलाक हो चुका है, अरशद के उसकी मां और बहनों की हत्या के बाद अब पूर्व पत्नी की मां सामने आई है उन्होंने बताया कि अरशद का परिवार आखिर कैसे व्यवहार का था उन्होंने बताया कि अरशद का परिवार शादी के दो महीने बाद ही घर ही क्यों छोड़ दिया, राजधानी लखनऊ में नये साल में एक निजी होटल में मिली चार लाशों जिसमें एक महिला और चार युवतियां का शव शामिल हैं बेटे ने अपनी मां और चार बहनों की गला घोटकर और उनके हाथों की नसों को काट कर हत्या कर दी, हत्यारे अरशद ने हत्या के बाद एक वीडियो वायरल कर किया अरशद ने अपने पिता के साथ एक राय होकर मां और चार बहनों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी, बीती रात करीब 2 कातिल ने अपनी मां और बहनों की हत्या को अंजाम दिया था और अरशद ने अपनी मां और बहनों की हत्या के पीछे अपनी गली वालों को इसका जिम्मेदार ठहराया है मोहल्ले वालों को जिम्मेदार ठहराते हुए अरशद ने इस वीडियो में कहा है कि उसके परिवार को मोहल्ले वालों द्वारा परेशान किया जा रहा था यह आरोप खुद अरशद ने लगाएं है अरशद के मुताबिक मोहल्ले पर आरोप लगाया है कि बहनों को हैदराबाद में बेचने की साज़िश की जा रही थी, अरशद ने मुख्यमंत्री योगी से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन उसका कहना है कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, अरशद ने अपनी पूर्व पत्नी चांदनी की मां का एक वीडियो वायरल किया है जिसमें उन्होंने अरशद के पिता पर गंभीर आरोप लगाया है उनका कहना है कि वह अपनी ही पुत्रवधू को गंदी नजरों से देखते थे अरशद ने पांच हत्याओं के बाद एक वीडियो वायरल कर दावा किया है कि उसके मोहल्ले वालों की वजह से उसने अपनी मां और बहनों को मौत के घाट उतार दिया उसने इस वीडियो में बताया कि उसके मोहल्ले वाले उसे और उसके पिता को जेल भेजने की साज़िश कर रहे थे ताकि उसकी बहनों को वो बेच सकें। फिलहाल लखनऊ पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अरशद उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है पुलिस हर हर पहलू पर बारीक से जांच पड़ताल कर रही है।

Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles