उत्तराखण्डज़रा हटकेदेहरादून
Uttarakhand:-इन इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान,पहाड़ से लेकर मैदान तक बदला मौसम का मिजाज


देहरादून- मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है। आज पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ी हैं।
मौसम विभाग ने शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार जताए गए थे। सुबह से राज्य में बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को ठंड का अहसास कराया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं कुछ जिलों में मौसम साफ रहेगा।