उत्तराखण्ड

Uttrakhand:- वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम को मिला उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान 2024,आप भी दीजिए बधाई 

Ad

रामनगर:- यस इवेंट मैनेजमेंट द्वारा भव्य और शानदार अवार्ड शो उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान 2024 का रामनगर के रिवर हेरिटेज रिसोर्ट में आयोजन किया गया, जिसमें बिजनेस, खेल, कला, नृत्य, गायन, राजनीति, समाज व पत्रकारिता समेत कई विधाओं में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया, सिर्फ उत्तराखंड के ही नहीं उत्तर प्रदेश,दिल्ली और कई राज्यों से आए प्रतिभाशाली लोग इस सम्मान समारोह की रौनक बने।

पाक्षिक समाचार पत्र और फेसबुक पेज खबर सेवन लाइव आते ही “मैं सरताज आलम खबर सेवन से हम लोग हैं उत्तराखंड के हल्द्वानी में” कहने वाले वरिष्ठ पत्रकार सरताज आलम को “उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में बॉलीवुड कलाकार सुरेंद्र पाल सिंह और रूसी अभिनेत्री एलीना टुटेजा द्वारा मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सरताज आलम को इज्जत बख्शी गई, बताते चलें कि लगभग 70 शख्सियतों को अलग-अलग कैटिगरी में सम्मान देकर सुशोभित किया गया सम्मान समारोह में सबकी ज़बान पर यही था कि डिजिटल युग में खबर सेवन ने पत्रकारिता के क्षेत्र में शानदार काम किया है तथ्यात्मक रूप से खबरों को लाइव प्रसारण कर उन्होंने यह मकाम बनाया है सरताज ने दिन-रात, आंधी बारिश, धूप, ठंड, हर स्थिति में दर्शकों तक खबरें पहुंचा रहे हैं

इस मौके पर सम्मान पाने वाले पत्रकार सरताज आलम ने कहा कि यह सम्मान पाकर उनका हौसला बड़ा है ताकि आगे भी और बेहतर ढंग से पत्रकारिता की जा सके, साथ ही उन्होंने कहा कि यह सम्मान असल में खबर सेवन के दर्शक व पाठकों और उनको पसंद करने वालों का है सरताज आलम तो सिर्फ उसके प्रतीक मात्र हैं।

Related Articles