उत्तराखण्डज़रा हटके

Uttarakhand:-बैजरो में बोलेरो वाहन नदी में गिरी, एक महिला की मौत, दो गंभीर घायल

Ad

चौबट्टाखाल विधानसभा के मझगांव की ओर जा रही थी बोलेरो, स्थानीयों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की जान चली गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बीरोंखाल के मझगांव की ओर जा रही एक बोलेरो वाहन बैजरो-सुकई के पास अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी में गिर गई। वाहन में कुल सात लोग सवार थे।

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरो पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बीरोंखाल रेफर किया गया।

मृतका की पहचान 55 वर्षीय बिलेश्वरी देवी, पत्नी खुशाल सिंह, निवासी ग्राम नानस्यूँ पजियाणा के रूप में की गई है।

घटना की सूचना पर थाना प्रभारी थलीसैंण लखन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सुरक्षित बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई।

घायलों में शामिल हैं:

अक्षरा (13 वर्ष), पुत्री सुनील, निवासी ग्राम नानस्यूँ पजियाणा

दीपांशु (9 वर्ष), पुत्र दिनेश, निवासी उपरोक्त

मनवर सिंह (38 वर्ष), वाहन चालक, निवासी मासों

संदीप उर्फ सन्नी (30 वर्ष), पुत्र भीम सिंह, निवासी ग्राम कुण्ड

बलेश्वरी देवी (62 वर्ष), पत्नी दर्शन सिंह, निवासी ग्राम भण्डेली

बथुली देवी (62 वर्ष), पत्नी सैन सिंह, निवासी ग्राम भण्डेली

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी थलीसैंण लखन सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को बाहर निकाला गया।

स्थानीयों में आक्रोश

ब्लॉक प्रमुख राजेश कंडारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर आक्रोश जताया। उनका कहना था कि पहले यहां पी मोड जैसी सुविधा थी, लेकिन अब उसे रेफरल सेंटर बना दिया गया है, जिससे घायल मरीजों को इलाज के लिए दूर-दराज भेजना पड़ता है और इलाज में देरी जानलेवा साबित हो सकती है।

Related Articles