उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

उत्तरकाशी: धराली में बादल फटने से तबाही, खीर गाड़ में उफान, कई घरों को नुकसान की आशंका

Ad

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल घाटी क्षेत्र में मंगलवार सुबह तब अफरातफरी मच गई जब धराली कस्बे में खीर गाड़ का जलस्तर अचानक अत्यधिक वर्षा के चलते खतरनाक स्तर तक बढ़ गया। तेज बहाव ने कई स्थानों पर नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन की ओर से मिली सूचना के बाद एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग, बीआरओ, स्वास्थ्य विभाग और सेना की टीमें त्वरित रूप से घटनास्थल के लिए रवाना की गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि बादल फटने की वजह से खीर गाड़ में जलस्तर बहुत तेज़ी से बढ़ा, जिससे कई घरों, दुकानों और सार्वजनिक परिसरों को क्षति पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (स्मार्ट कंट्रोल रूम) पहुंचकर IRS सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए और स्थिति की निगरानी शुरू की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि धराली में बादल फटने से हुए नुकसान का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के लिए संबंधित सभी एजेंसियां युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। साथ ही, वे लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी लोगों की कुशलता की कामना की है। फिलहाल SDRF व आर्मी की संयुक्त टीमें प्रभावित क्षेत्र में खोजबीन कर रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

Ad Ad

Related Articles