उत्तराखण्ड

HALDWANI:- अवैध कब्जा कर लंबी गैलरी में बना डाली दुकानें,कभी नगर निगम की दुकानों के बाहर हुआ करती थी एक लंबी गैलरी..पड़े पूरी खबर

ख से खबर:- हल्द्वानी के बरसाती नहर पर नगर निगम की दुकानों के बाहर कभी एक लंबी गैलरी हुआ करती थी लेकिन अब गैलरी का नामो निशान भी नहीं है शायद निगम ने वह गैलरी पार्किंग के लिए बनाई हो लेकिन नगर निगम की दुकानों के बाहर अब मंजर कुछ और है अब वहां पर दुकाने बन चुकी हैं रोडवेज से लेकर बरसाती नहर तक शायद जाम का कारण भी यही दुकान हैं क्योंकि अगर गैलरी वहां पर मौजूद होती तो मोटर पार्ट्स और बाइकों की मरम्मत करने वाले लोग उस गैलरी के अंदर मरम्मत करते लेकिन अब कार्य रोड पर किया जाता है। प्रशासन और नगर निगम खानापूर्ति के लिए कार्यवाही तो करता है जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है आखिर रोड पर और शहर के बीचो-बीच इतना बड़ा अवैध कब्जा प्रशासन ने कैसे नजरअंदाज कर दिया क्या इसके पीछे कोई बड़ी वजह है या फिर कोई और बात।

लंबी गैलरी के बाहर कैसे हुआ अवैध कब्जा

दुकानों के बाहर नगर निगम द्वारा एक लंबी गैलरी बनाई गई थी जिसमें अतिक्रमण कार्यों द्वारा उस गैलरी पर दीवार लगाकर आगे शटर लगा दिया गया है और अपनी दुकान को दुगना बड़ा कर लिया है

क्यों कोई कार्यवाही नहीं करता नगर निगम? 

शहर के बीचो-बीच सड़क पर निगम की दुकानों पर इतने बड़े अतिक्रमण पर आखिर नगर निगम कोई कार्यवाही नहीं करता है ऐसा नहीं कि अतिक्रमण कुछ दिन पहले का हो अतिक्रमणकारियों द्वारा काफी लंबे समय से इस अतिक्रमण को किया गया है लेकिन नगर निगम चैन की नींद सोया हुआ है

Related Articles