Haldwani:-CBSE Board 10th Result 2025 : 10th रिज़ल्ट जारी, पढ़े ख़बर किस किस ने मारी बाज़ी


गाजी अबरार ने बनभूलपुरा का नाम किया रोशन,हासिल किये 93% अंक
हल्द्वानी–निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करने वाले गाजी अबरार ने अपने निवास बनभूलपुरा और स्कूल का नाम रोशन कर दिया है हाई स्कूल में 93% अंक हासिल किए हैं
अब्दुल्ला बिल्डिंग बरेली रोड हल्द्वानी निवासी अबरार हुसैन और जरीन अबरार को यकीन था कि उनका बेटा मन लगाकर पढ़ाई करेगा और मकाम हासिल करेगा सो गाज़ी अबरार ने कर दिखाया। गाजी अबरार के पिता अबरार हुसैन मेंन मार्केट में होलसेल व्यापारी हैं गाज़ी अबरार अपने इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों और वालिद वालिदा को दे रहा है.
गफूर बस्ती के मोहम्मद हुज़ैफ़ ने कर दिया कमाल, हाई स्कूल में हासिल किए 94.6 प्रतिशत अंक।
हल्द्वानी की गफूर बस्ती वार्ड 24 बनभूलपुरा निवासी मोहम्मद अतहर सिद्दीकी और अफरोज जहां के बेटे मोहम्मद हुज़ैफ़ ने ओरम दी ग्लोबल स्कूल में पढ़ाई करते हुए हाई स्कूल में 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और गफूर बस्ती का नाम रोशन कर दिया है
शहर में सभी लोग जानते हैं कि गफूर बस्ती में बेहद गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग निवास करते हैं लेकिन इस सब के बावजूद मोहम्मद अतहर सिद्दीकी ने हिम्मत करते हुए अपने बेटे को ओरम दी ग्लोबल स्कूल हल्द्वानी में दाखिला कराया और मां अफरोज जहां ने साथ देते हुए बेटे की तरबियत की। पूरी गफूर बस्ती और बनभूलपुरा में खुशी की लहर है और लोग घर पर मुबारकबाद पेश करने के लिए लगातार आ रहे हैं मोहम्मद हुजैफ खुशी के साथ कहते हैं कि खुदा का शुक्र है कि मैं अतहर सिद्दीकी और अफरोज जहां का बेटा हूं। फिलहाल मोहम्मद हुजैफ अभी अपनी आगे की पढ़ाई पर फोकस करना चाहते हैं.
हाईस्कूल में 98% अंक लाकर हदीसा ने भरी उड़ान, बनभूलपुरा की बेटी बनना चाहती है वैज्ञानिक
Haldwani गोजाजाली उत्तर निवासी वकील अहमद और बुशरा की बेटी हदीसा ने यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में पढ़ाई करते हुए 98% अंक हासिल करने का कारनामा किया है यह कोई छोटी बात नहीं है बहुत बड़ी बात है हदीसा ने दिन-रात पढ़ाई कर 98% अंक हासिल किए हैं हदीसा के पिता वकील अहमद कुसुमखेड़ा में प्लाइवुड हार्डवेयर के कारोबारी हैं और मां हाउसवाइफ। हदीसा इस अंक प्रतिशत का श्रेय अपने अध्यापकों और वालिद वालिदा को देती हैं और आगे की पढ़ाई करते हुए वैज्ञानिक बनना चाहती हैं।
मज़ाहिर खान ने किया बनभूलपुरा का नाम रोशन, हाई स्कूल में हासिल किये 92% अंक।
हल्द्वानी जवाहर नगर निवासी मज़ाहिर खान निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करते हुए हाई स्कूल में 92% अंक हासिल किए हैं इस कामयाबी पर उनके वालिद मजहर खान और मां सफिया खान बेहद खुश हैं खुदा का शुक्र अदा करते हुए बेटे की इस कामयाबी पर बेहद फक्र करते हैं मजहिर खान रजा वुडन वर्क नाम से जवाहर नगर में अपना बिजनेस चलाते हैं
मज़ाहिर खान अपने स्कूल के गुरुजनों का शुक्रिया अदा करते हुए बेहद फख्र के साथ कहते हैं की उनके वालिद वालिदा की बेहतरीन तरबियत का नतीजा है कि उनके 92% अंक आए हैं। अब वह आगे आईआईटी पर फोकस करेंगे,
बनभूलपुरा और जवाहर नगर क्षेत्र के सभी लोग मज़ाहिर को मुबारकबाद पेश करते हुए कहते हैं कि इन जैसे बच्चे ही क्षेत्र का भविष्य तय करेंगे। और शहर को पढ़े-लिखे जिम्मेदार नागरिक देंगे।
बनभूलपुरा निवासी जैनब ने हासिल किए 94.4 प्रतिशत अंक, क्षेत्र का नाम किया रोशन
हल्द्वानी सीबीएसई 10th और 12th का रिजल्ट आ चुका है और बच्चों ने कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं विशेष कर लड़कियों ने बाजी मारी है बीर शिबा स्कूल की स्टूडेंट 94.4% अंक हासिल कर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है जैनब इसका श्रेय अपने मरहूम वालिद मरहूम हाजी मोहम्मद नईम और वालिदा अजीज जहां और गुरुजनों को देती हैं जैनब को सभी रिश्तेदार, दोस्त और क्षेत्रवासी बधाई दे रहे हैं बताते चलें कि जैनब शहर के बनभूलपुरा में लाइन नंबर 15 आजाद नगर में रहती हैं।