हल्द्वानी-नैनीताल हाइवे पर दरका पहाड़, चलती कार पर गिरा भारी बोल्डर


Haldwani:- उत्तराखण्ड में नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में दो गांव और भुजियाघाट के बीच अचानक पहाड़ से लुढ़ककर एक बड़ा बोल्डर चलती हुई कार पर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में बोल्डर कार के अगले हिस्से से टकराया और लोग सुरक्षित बच गए। इस घटना में बड़ा हादसा होने से टल गया। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे के बाद, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि टैक्सी वाहन हल्द्वानी से पहाड़ की तरफ जा रहा था जब ये हादसा हो गया। लगातार भूस्खलन के कारण नैनीताल रोड बेहद जोखिम भरी हो चुकी है। और अन्य कई जगहों पर भी मलवा आ रहा है, डोलमार के पास भी चट्टान और पेड़ गिरने की घटना देखी गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका जताई है। लोगों को सलाह दी जाती है कि यात्रा बेहद जरूरी होने पर ही की जाए। फिलहाल मार्ग सुचारु कर दिया गया है।





