Haldwani:-नवीन चन्द्र लोहनी बने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति


राज्यपाल ने नियुक्ति आदेश जारी किया, तीन वर्ष का कार्यकाल निर्धारित
हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है। राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहनी को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। प्रोफेसर लोहनी वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) में हिन्दी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
उनकी नियुक्ति विश्वविद्यालय परिनियमावली–2009 के तहत गठित अन्वेषण समिति द्वारा प्रस्तुत पैनल में से चयनित की गई है। प्रो. लोहनी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी तीन वर्षों की अवधि अथवा अग्रेत्तर आदेश तक, जो भी पहले हो, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के कुलपति के रूप में कार्य करेंगे। इस नियुक्ति के साथ ही विश्वविद्यालय को एक अनुभवी शैक्षिक नेतृत्व मिलने की उम्मीद है, जो गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा और नवाचार को गति देगा।

