हल्द्वानी

Haldwani : नशीले इंजेक्शन के साथ वनभूलपुरा पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज

Ad

हल्द्वानी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक वनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दौराने चैकिंग यात्री शेड, गोला बाईपास रोड स्लाटर हाउस के पास से अभियुक्त रिजवान मियां पुत्र राशिद मियां निवासी रईस हलवाई के पास मोहम्मदी मस्जिद, इन्द्रा नगर, बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया।अभियुक्त के कब्जे से 8 स्ट्रिप में 40 इंजेक्शन Buprenorphire Hydrochloride 2 ML, 39 Phenramile Maleate IP 10ML व 10 Avil Injection बरामद किए गए। अभियुक्त यह नशीले इंजेक्शन बिना नंबर की होंडा एक्टिवा स्कूटी से परिवहन कर रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में मुकदमा मु0फ0 नं0 214/2025 धारा 8/22/60 NDPS Act के तहत दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी टीम

उ0नि0 जगवीर सिंह

का0 सुनील कुमार

का0 दिलशाद अहमद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Mohd Uves

Editor-in-chief - www.khasekhabar.com Office address - Chorgaliya Road, Nagar Nigam Market, 1st Floor, Shop No: 12, Haldwani (Nainital) Uttarakhand Mobile - 6398378469

Related Articles