उत्तराखण्डज़रा हटके

अवैध क्लीनिकों पर बड़ी कार्रवाई, हजारों नशीली दवाएं बरामद—दो संचालकों पर NDPS एक्ट में केस

Ad

आईजी कुमाऊँ रेंज एवं स्वास्थ्य सचिव उत्तराखण्ड के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में अवैध चिकित्सा गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए औषधि नियंत्रक विभाग, SOTF कुमाऊँ परिक्षेत्र और पुलभट्टा पुलिस ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। देर सायं थाना पुलभट्टा क्षेत्र के ग्राम दोपहरिया में चलाए गए इस अभियान के दौरान दो अवैध क्लीनिकों का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित और नशीली दवाएं बरामद की गईं। संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान ग्राम दोपहरिया स्थित एक अवैध क्लीनिक, जो साईं ब्यूटी पार्लर के पास संचालित हो रहा था, से 960 कैप्सूल स्पास्मो (डायसाइक्लोमीन एचसीएल, ट्रामाडोल एचसीएल एवं एसीटामिनोफेन) तथा 7700 टैबलेट कैल्मपिक (एल्प्राजोलाम) बरामद की गईं। क्लिनिक संचालक हर प्रसाद पुत्र मोहन लाल मौके पर दवाओं के क्रय-विक्रय से संबंधित कोई वैध अभिलेख या बिल प्रस्तुत नहीं कर सका, जिस पर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। इसी क्रम में क्षेत्र में संचालित एक अन्य अवैध क्लीनिक पर छापा मारते हुए टीम ने 3552 कैप्सूल स्पास्मो बरामद किए, जिन पर बैच नंबर और मैन्युफैक्चरिंग तिथि को काले मार्कर से मिटाया गया था, साथ ही 580 टैबलेट कैल्मपिक भी जब्त की गईं। इस क्लीनिक का संचालन पूरन लाल पुत्र टीका राम द्वारा किया जा रहा था, जो दवाओं से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उसके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई गई। दोनों कार्रवाइयों में कुल 4512 कैप्सूल स्पास्मो और 8280 टैबलेट कैल्मपिक की बरामदगी की गई है, जो अवैध नशे के नेटवर्क की गंभीरता को उजागर करती है। इस संयुक्त अभियान में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ऊधम सिंह नगर नीरज कुमार, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट सहित विभिन्न जनपदों के औषधि निरीक्षक, SOTF टीम और पुलभट्टा पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad

Related Articles