हल्द्वानी में बेखौफ हमलावरों का तांडव, सीसीटीवी में कैद मारपीट की सनसनीखेज वारदात


हल्द्वानी_दिनदहाड़े रेलवे क्रॉसिंग पर खूनी संघर्ष, लाठी-रॉड से हमला कर तीन युवक गंभीर घायल – वीडियो
हल्द्वानी – शहर की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मंगलवार सुबह प्रेम सिनेमा रेलवे क्रॉसिंग के पास दिनदहाड़े हुई हिंसक घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से किए गए इस हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पहले बेस अस्पताल और बाद में सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जवाहर नगर निवासी हुसैन वारिस उर्फ बंटी मंगलवार सुबह करीब नौ बजे अपने काम से जा रहे थे। जैसे ही वह प्रेम सिनेमा के पास रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे और फाटक बंद हुआ, तभी पहले से मौजूद कुछ युवकों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि मुन्ना अल्वी के भाई सारिक ने अपने साथी नदीम, मकसूद, अनस सहित 10 से 15 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर बंटी को घेर लिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते हमलावरों ने लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया। बंटी को बचाने के लिए साथ मौजूद दानिश और मेहरबान बीच-बचाव में आए तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उन पर भी हमला कर दिया। कुछ ही मिनटों में रेलवे क्रॉसिंग का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने जब झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की। हमले में घायल तीनों युवकों को आनन-फानन में सोबन सिंह बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावरों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। उनका कहना है कि मुन्ना अल्वी और उसका परिवार आपराधिक प्रवृत्ति का है और अक्सर लाइसेंसी हथियारों के दम पर लोगों को डराने-धमकाने का काम करता है।
घटना की पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस के लिए अहम सबूत मानी जा रही है। पीड़ितों ने कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





