उत्तराखण्डज़रा हटकेरुद्रपुर

Rudrapur:-सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले पर चला एस एस पी का चाबुक

Ad

ऊधम सिंह नगर – सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा का हंटर चला है ,बीच सडको पर शराब के नाशे मे चूर यह हुडदगी कानून व्यवस्था को लगतार चुनौती दे रहे हैं,शराब के ठेको के सामने सडको मधुशाल बना लिया है,ऐसे शराब के शौकीनो को एस एस पी मणिकात मिश्रा ने सबक सिखाने में अहम भूमिका निभाई है सडक किनारे चार पहिया वाहनों में यह हुडदगी शराब के नशे में चूर होकर सडको पर आने जाने राहगीरो के खासी मुसबीत बन गई खास सडक से आने जानी महिलाओ के इनके तजो का समाना करना पडता था,एस एस पी मणिकात मिश्रा ने सार्वाजानिक स्थानो पर शराब पीने है और पिलाने वाले की सख्त कदम उठाया है और ऐसे लोगों की खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और अभियान चलाकर चैकिग करने निर्देश दिए हैं यह अभियान पूरे जिले में चला कर उपद्रव करने वाले लोगों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं,इस अभियान के तहत अब 243 लोगो के विरुदृ धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान और जुर्माना वसूला गया है,शराब पीकर वाहन चलाने वालो भी सख्त एक्शन लिया जा रहा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि यह अभियान पूरे जनपद में जारी रहेगा उन्होने सख्त लहजे में कहा कि सार्वाजानिक स्थानो पर शराब पीने वाले को बख्शा नहीं जाएगा ऊन्होन शराब पीकर वाहन चलाने वाले को सख्त हिदायत दी है।

Related Articles