उत्तरकाशीउत्तराखण्ड

उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर हादसा, पायलट समेत छह की मौत, एक घायल

Ad

Uttarkashi News: उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल को गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। सुबह करीब पौने नौ बजे जैसे ही हादसे की सूचना मिली, मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम और अन्य आपदा राहत बल रवाना हुए और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि यह हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे। मृतकों में चार यात्री मुंबई और दो आंध्रप्रदेश से थे। हादसे की जांच के लिए संबंधित विभागों को सूचित किया गया है।

Related Articles