उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani/Nainital:-पार्किंग और शटल सेवा की खास तैयारी, अधिकारियों की तैनाती

Ad

गर्मियों के पर्यटन सीजन में पर्यटकों की भारी भीड़ और उससे उत्पन्न होने वाली ट्रैफिक समस्याओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। साप्ताहिक अवकाश (वीकेंड) के दौरान नैनीताल में आने वाले पर्यटकों को आवश्यक सुविधाएं, मार्गदर्शन एवं सहूलियत प्रदान करने हेतु विभिन्न स्थानों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

25 अप्रैल से तैनाती शुरू

यह तैनाती शुक्रवार, 25 अप्रैल से प्रभावी कर दी गई है, और अधिकारियों ने अपने-अपने तैनाती स्थलों पर पहुंच कर कार्यभार संभाल लिया है। फिलहाल यह व्यवस्था वीकेंड के लिए लागू की गई है, लेकिन जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक की स्थिति के अनुसार इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

नगर निगम सभागार में अधिकारियों की बैठक

इस संबंध में नगर निगम सभागार में अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें तैनात अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान ने की।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आने वाले वाहनों की पार्किंग रूसी बाईपास पर की जाएगी और वहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल शहर भेजा जाएगा। इसी प्रकार, कालाढूंगी मार्ग से आने वाले वाहनों को नारायण नगर में पार्क किया जाएगा। यदि नैनीताल शहर की आंतरिक पार्किंग में स्थान उपलब्ध होगा, तो वहां भी वाहनों को भेजा जाएगा।

शटल सेवा और पर्यटकों की सुविधा

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि रूसी बाईपास और नारायण नगर पार्किंग स्थलों पर रोस्टर के अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि तैनात अधिकारी पर्यटकों को नैनीताल नगर की आंतरिक पार्किंग की उपलब्धता की जानकारी दें और उन्हें व्यवस्थित रूप से शटल सेवा के माध्यम से नगर में भेजें। इस प्रयास का उद्देश्य पर्यटकों में किसी भी प्रकार की असुविधा या असुरक्षा की भावना को दूर करना है।

पर्यटकों के प्रति शालीन व्यवहार पर जोर

श्री चौहान ने कहा कि पार्किंग स्थलों पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि वे पर्यटकों के साथ सौम्य, सहयोगी और शालीन व्यवहार करें। इससे उत्तराखंड राज्य और विशेष रूप से नैनीताल जनपद की सकारात्मक छवि पर्यटकों के बीच बनेगी। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों के उपजिलाधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है ताकि वह व्यवस्था की निगरानी कर सकें।

स्थानीय संगठनों से समन्वय पर बल

अधिकारियों से कहा गया कि वे स्थानीय निवासियों, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल और अन्य संगठनों से समन्वय बनाते हुए पर्यटकों को उच्च स्तरीय सुविधा देने में सहयोग करें।

विभिन्न मार्गों हेतु अधिकारी नामित

प्रशासन द्वारा विभिन्न मार्गों की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी गई है:

भवाली एवं श्री कैचीधाम मार्ग के लिए: जिला पर्यटन अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी

भीमताल हेतु: जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अर्थसंख्याधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी

नैनीताल शहर हेतु: जिला पूर्ति अधिकारी

श्री कैचीधाम हेतु: अधिशासी अभियंता लोनिवि भवाली

हल्द्वानी-रानीबाग-ज्योलीकोट मार्ग हेतु: अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, हल्द्वानी

बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, नवाजिश खलीक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles