उत्तराखण्डज़रा हटकेनैनीताल

Nainital:-विश्व मंच पर चमके उत्तराखंड पुलिस के अग्निशमन योद्धा

Ad

नैनीताल – अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम 2025 में उत्तराखंड फायर सर्विस के 4 वीर जवानों ने भारत के लिए कुल 09 पदक जीतकर प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने सभी पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उत्तराखंड पुलिस बल की अनुशासित कार्यशैली निष्ठा और उत्कृष्टता की संजीव मिसाल है, हमारे अगिन्शमन वीरों की अथक मेहनत साहस और समर्पण ने आज प्रदेश को वैश्र्क्षिक मंच पर गौरव प्रदान किया है,,यह प्रत्येक उत्तराखंड वासी के लिए गर्व का क्षण है, विश्व मंच पर डिंपल रावत बनी देन की शान, अकेले जीते 6 पदक,2 स्वर्ण,1 रजत,3 कास्य,भारत की ओर से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया,फायर सर्विस चालक दिनेश भट्ट ने अल्टीमेट फायर फाइटर स्वर्ण मे रजत, और फायर फाइटिंग चैलेंज में कास्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं महिला फायरफाइटर्स डिंपल, माधुरी भंडारी और पिंकी रावत की टीम ने अल्टीमेट फायर फाइटर श्रेणी में कास्य और स्टेयर रन फुल फायर गियर में रजत पदक प्राप्त किया, इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 70 से अधिक देशों के 8.500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, भारत की ओर से शामिल चार उत्तराखंडी अग्निशमन कर्मियों में तीन महिलाएं और एक पुरुष फाइटफाइटर थे, जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया।

Related Articles