Haldwani:-रोडवेज स्टेशन में कंडक्टर से मारपीट का वीडियो वायरल,जांच में जुटी पुलिस


हल्द्वानी – रोडवेज बस स्टेशन पर मारपीट का एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ अराजक तत्वों ने रोडवेज के कंडक्टर के साथ मारपीट की है। मारपीट में कंडक्टर को गंभीर चोटें आई हैं। जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक रोडवेज स्टेशन पर शनिवार रात कुछ अज्ञात उपद्रवी लोगों ने स्टेशन पर तैनात कंडक्टर पर हमला कर दिया। इस हमले में कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों की पहचान और घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। रोडवेज स्टेशन जैसी जगह पर इस तरह की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेहतर निगरानी और कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है। इस घटना पर सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टीम दबिश दे रही है और जल्द ही अराजक तत्वों को पकड़ लिया जाएगा।