महिला एव बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश, अन्य कई विषयों पर लिए गए बड़े फैसले


देहरादून – राज्य सचिवालय में आयोजित हुई बैठक महिला एव बाल विकास विभाग मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगले वित्त वर्ष में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को न्यूनतम 1 लाख रुपए सेवानिवृत्त होने पर दिए जाए, इसके अलावा उन्होंने अन्य भी कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, सचिवालय में आयोजित विभागीय बैठक के बाद महिला एव बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने मीडिया को बताया कि अब तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवानिवृत्त होने पर 35-40 हजार रुपए की धनराशि दी जाती थी, लेकिन इस धनराशि में बढ़ोतरी के लिए लंबे अरसे से विभाग प्रयास कर रहा था उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त होने पर मिलने वाली धनराशि को बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भी 300 रुपए हर महीने की जरूरत थी और इसके लिए सेविकाओं की स्वीकृति भी जरूरी थी जो कि अब संगठनों की स्वीकृति मिलने के बाद इस मामले में फैसला ले लिया गया है और विभाग को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है अगले वित्तीय वर्ष में अर्थात 1 अप्रैल 2026 से जो भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सेवानिवृत्त होगी उन्हें इस बढ़ाई गई धनराशि का लाभ मिलेगा, इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में धामी सरकार द्वारा लाई गई एकल महिला स्वरोजगार योजना का लाभांश भी लंबित था जिसके लिए विभागीय एक्सरसाइज के बाद अब तक कुल छह जनपदों में 504 आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है,इसी तरह अन्य जनपदों में भी प्रस्ताव में प्रकिया गतिमान है मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि स्वीकृत किए गए 504 प्रस्तावों पर अगले माह अर्थात बंगाली जनवरी के प्रथम सप्ताह में धनराशि जारी कर दी जाएगी और इसको लेकर उनके द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं, इसके साथ बैठक में नंदा गौरी योजना को लेकर भी चर्चा हुई बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस वर्ष इस योजना के तहत अब तक 45000 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं जो कि अब तक के सबसे ज्यादा आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी है कि आवेदन की तारीख 20 दिसंबर तक है और अभी यह संख्या और भी बढ़ सकती हैं इस संबंध में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 15 जनवरी से सभी पात्र अभ्यर्थियों को पैसा जारी कर दिया जाए, इसके अलावा आंगनबाड़ी सेविकाओं की पदोन्नति को लेकर भी उन्होंने निर्देश दिए हैं उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि आंगनबाड़ी से सुपरवाइजर के पद पर प्रमोशन को लेकर शीघ्र प्रकिया शुरू कर दी जाए,अभी फिलहाल विभाग के पास इस श्रेणी में 88 रिक्त पदों पर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसको लेकर अगले सप्ताह के भीतर विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी, इसके अलावा विषय भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड राज्य में सम दूरस्थ इलाकों में वृद्ध महिलाओं को भावनात्मक सामाजिक और आर्थिक सहयोग देने के लिए योजनाओं पर चर्चा हुई और अगले साल नयी योजनाओं को अमली जामा पहनाने की तैयारी पर सहमति बनी है,।





