उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी

Haldwani:-ऑटो चालकों का रोष, LPG गैस प्रतिबंध पर SDM कोर्ट में सौंपा ज्ञापन

Ad

हल्द्वानी:- शहर में अवैध रूप से घरेलू गैस की रिफिलिंग पर सख्त कार्रवाई के बाद हल्द्वानी SDM राहुल शाह के निर्देशों ने ऑटो चालकों की चिंता बढ़ा दी है। बीते दिनों घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का गलत उपयोग कर ऑटो में गैस भरने वालों के खिलाफ सघन जांच और कार्रवाई की गई, जिससे ऑटो चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलवार को हल्द्वानी SDM कोर्ट में सैकड़ों ऑटो चालक एकत्रित होकर अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे। चालकों का कहना है कि पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों के कारण उन्हें अपने ऑटो LPG गैस से ही चलाने पड़ते हैं, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई ने उन्हें आर्थिक संकट में डाल दिया है।

SDM राहुल शाह ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऑटो में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का उपयोग पूरी तरह से गैरकानूनी है और इससे न केवल कानून का उल्लंघन होता है, बल्कि जान-माल का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने कहा, “जब तक कोई वैकल्पिक उपाय या वैध व्यवस्था नहीं निकलती, तब तक सभी ऑटो चालकों को पेट्रोल से ही वाहन संचालन करना होगा।”

SDM की इस सख्ती से चालकों में रोष है। और पेट्रोल से संचालन से उनकी आमदनी पर असर पड़ रहा है। चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो वैकल्पिक गैस स्टेशन की व्यवस्था की जाए या LPG उपयोग के लिए रियायतें दी जाएं।

Related Articles