उत्तराखण्डज़रा हटकेहल्द्वानी
Haldwani:-मेयर ने किया देवखड़ी नाले का निरीक्षण, दिए निर्देश


हल्द्वानी – लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आज हल्द्वानी-काठगोदाम मेयर गजराज बिष्ट ने देवखड़ी नाले में आपदा मत से वन विभाग द्वारा निर्मित 13 चैक डेमों का निर्माण व नाले में सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया । चेक डैम बनने से नाले मे आने वाले बरसात के पानी से जनता को होने वाले नुकसान से निजात मिलेगी। महापौर ने सरकार व मुख्यमंत्री को धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया। महापौर ने कहां की मैं और नगर निगम जनता की सेवा में 24 घंटे प्रतिबद्ध और उपलब्ध है। निरीक्षण में वन क्षेत्राधिकारी फतेहपुर संजीव कुमार वह क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।