Uttarakhand:-इन पांच जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ लें मौसम विभाग का पूर्वानुमान


उत्तराखंड – उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. मौसम वभाग ने प्रदेश के पांच जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के पांच जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 13 जुलाई को देहरादून, टिहरी, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसे देखते हुए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही पहाड़ी इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचने और नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है।
पेड़ की चपेट में आने से हुई थी दो छात्रों की मौत
बता दें कि पिछले शनिवार को टिहरी के घनसाली में मौसम का कहर देखने को मिला था. तेज़ तूफ़ान के कारण पिलखी नैल के पास एक विशाल पेड़ गिर गया था. इस दौरान स्कूल से लौट रहे दो छात्रों की पेड़ की चपेट में आने से मौत हो गई थी.