उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

Haldwani:-संदिग्ध हालात में किसान की गोली लगने से मौत, पुलिस जांच में जुटी – पढ़े बड़ी ख़बर

Ad

हल्द्वानी – हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित हरिपुर लालमणि निवाड़ इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार सुबह करीब 11 बजे 55 वर्षीय किसान कुंदन सिंह बोरा की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। गोली उनके चेहरे को चीरते हुए घर की छत में जा धंसी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

मूलरूप से पिथौरागढ़ गंगोलीहाट निवासी कुंदन सिंह बीते लगभग पांच दशक से अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रह रहे थे। घटना के वक्त घर में उनकी पत्नी हीरा देवी समेत पूरा परिवार मौजूद था। गोली चलने की आवाज सुनकर जब परिजन कमरे में पहुंचे, तो कुंदन सिंह खून से लथपथ फर्श पर पड़े थे।

सूचना पर टीपीनगर चौकी पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एसपी सिटी प्रकाश चंद्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से 12 बोर की नाली बंदूक और एक खोखा बरामद किया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

एसपी सिटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Ad Ad Ad

Related Articles